11:06 PM, 06-Apr-2021
झारखंड : 1264 नए मामले
झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,264 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 298 लोग ठीक हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले बढ़कर 1,29,596 हो गए हैं। जबकि कुल 1,21,608 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,144 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के 6,844 सक्रिय मामले हैं।
10:48 PM, 06-Apr-2021
राजस्थान : गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
उन्होंने इसके लिए एकीकृत एसओपी निर्धारित करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किए जाने की बात की है। pic.twitter.com/1JNWY1klJK— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
10:36 PM, 06-Apr-2021
छत्तीसगढः दुर्ग जिले में लॉकडाउन शुरू
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। दुर्ग जिले के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले में लॉकडाउन का असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया। शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजार बंद रहे।
10:20 PM, 06-Apr-2021
गुजरात : बुधवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के 20 शहरों में बुधवार (7 अप्रैल) से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लगेगा। इसके साथ ही शादी समारोह में 100 लोगों को शिरकत करने की अनुमति दी गई है। हालांकि बड़े आयोजनों को 30 अप्रैल तक टाल दिया गया है। सरकारी दफ्तर भी 30 अप्रैल तक हर शनिवार को बंद रखे जाएंगे।
10:07 PM, 06-Apr-2021
महाराष्ट्र : 55469 नए मामले, 297 की मौत
लोग घरों में ही आंबेडकर जयंती मनाएं: ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती घरों में रहकर ही मनाने की अपील की। ठाकरे ने कहा कि यहां आंबेडकर मेमोरियल पर होने वाला कार्यक्रम प्रसारित किया जाए ताकि भीड़भाड़ होने से रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों को बीआर आंबेडकर और उनके आदर्शों के प्रति सम्मान के तौर पर उपयुक्त आचरण करना चाहिए और अनुशासन बनाए रखना चाहिए। जयंती समारोह के आयोजकों ने आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
09:55 PM, 06-Apr-2021
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे कोरोना संक्रमित
बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खंड्रे ने ट्वीट किया, ‘हल्के लक्षण दिखने के बाद ही, मैंने जांच कराई और मैं संक्रमित पाया गया हूं। डरने की कोई बात नहीं है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं और मेरा इलाज जारी है।’ खंड्रे ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए खंड्रे जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे।
09:05 PM, 06-Apr-2021
उत्तर प्रदेश में 5928 नए संक्रमित मिले, 30 की मौत
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है।
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,176 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है जबकि 6,03,495 मरीज उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1.79 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.57 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले कई दिनों से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए मामलों की संख्या प्रतिदिन एक हजार पार कर रही है।
08:58 PM, 06-Apr-2021
हरियाणा में 2099 नए मामले, नौ की मौत
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2099 नए मामले सामने आए हैं, इसी अवधि में 1115 लोग ठीक हुए और नौ की मौत हुई। अब राज्य में कुल तीन लाख 2272 मामले सामने आ चुके हैं और 3208 की मौत हुई है। राज्य में अभी बीमारी के 14,080 सक्रिय मामले हैं।
08:42 PM, 06-Apr-2021
पंजाब में 2924 नए मामले, 63 की मौत
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2924 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में यहां 2350 मरीज ठीक हुए हैं और 63 की मौत हुई है। अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो लाख 57 हजार 57 हो गई है। राज्य में अभी 25,913 सक्रिय मामले हैं और अभी तक यहां 7216 लोगों की मौत हुई है।
08:40 PM, 06-Apr-2021
रांची विश्वविद्यालय में कल से सभी कक्षाएं ऑनलाइन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारंखड के रांची विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं को बुधवार से ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का फैसला किया गया है। शोधार्थी, शिक्षक और कर्मचारी पहले की तरह विश्वविद्यालय आते रहेंगे और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी करेंगे।
08:32 PM, 06-Apr-2021
अमृतसर में दिशानिर्देशों के खिलाफ प्रदर्शन
पंजाब में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का विरोध हुआ। रिजॉर्ट और रेस्तरां मालिकों ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन किया। एक रेस्तरां मालिक ने कहा कि अगर सरकार राजनीतिक रैलियों का आयोजन कर सकती है तो हम क्यों नहीं कर सकते।
08:30 PM, 06-Apr-2021
मध्यप्रदेश में 3722 नए मामले, 18 की मौत
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस अवधि में 2203 मरीज ठीक हुए और 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल तीन लाख 13 हजार 971 मामले हो गए हैं। यहां अभी 14,155 सक्रिय मामले हैं और कुल 4073 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।
07:57 PM, 06-Apr-2021
जगन्नाथ मंदिर में जाने के लिए दिखानी होगी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट
ओडिशा के पुरी में जिला प्रशासन ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच राज्यों के पर्यटकों के लिए कोरोना वायरस निगेटिव प्रमाणपत्र दिखाना मंगलवार को अनिवार्य कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस जिले में ही श्री जगन्नाथ मंदिर है जहां लाखों पर्यटक आते हैं। इस तटीय राज्य में मंगलवार को 588 नए मरीज सामने आने से महामारी के मामले बढ़कर 43,856 हो गए।
07:20 PM, 06-Apr-2021
यूके स्ट्रेन के 80 फीसदी मामले पंजाब में : हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी है। वहां मामलों में 10 गुना वृद्धि हुई है। कोविड के यूके स्ट्रेन के 80 फीसदी मामले पंजाब में पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि जीनोम सिक्वेंसिंग द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि केरल और महाराष्ट्र से देशभर के कुल मामलों के 74 फीसदी मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
06:33 PM, 06-Apr-2021
तमिलनाडु : बीते 24 घंटे में 3,645 नए मामले
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 3,645 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,809 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 9,07,124 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 8,68,722 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अभी 25,598 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 12,804 लोगों की मौत हुई है।